नालंदा। लहेरी थाना पुलिस ने चोरी से संबंधित दर्ज तीन कांड का उद्यभेदन किया है। गिरफ्तार किए गए तीन चोरों की पहचान समीर डोम, गोलू डोम और कारी डोम के रूप में की गई है। एसडीपीओ सदर नुरुल हक ने बताया कि तीनों चोर बीते कुछ महीनों से लहेरी थाना क्षेत्र से दुकानों और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक टीम का गठन किया था। टीम ने लगातार आसूचना एकत्रित करते हुए तकनीकी अनुसंधान किया। बीते रात्रि लहेरी थाना की पुलिस के द्वारा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जा रही थी, उसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रॉची रोड स्थित सरकारी बस स्टैण्ड के पास से पकड़ा गया। पकड़ाये तीनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर यह बतलाया गया कि हमलोग रात्रि में एक साथ बंद पडे दुकानों का ताला तोडकर एवं सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते है। चोरी करने के फिराक में ही थे तो पकडे गये है। पूछताछ के दौरान पकड़ाये व्यक्तियों से गहन पूछताछ करने पर उनलोगों के निशानदेही पर चोरी किये गये सामानों को बिकी पश्चात् मिले कुल राशि में से खर्च कर बचा राशि 3000 रूपया बरामद हुआ एवं पकड़ाये तीनों चोरों के निशानदेही पर खंदकमोड स्थित विक्की यादव के कबाडखाना से पूर्व में चोरी के दर्ज कांड लहेरी थाना कांड संख्या 696/23, 702/23 एवं 717/23 में चुराया गया सामान बरामद किया गया है। गिरफतार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।