
नालंदा। राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार के द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में नालंदा कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र अंकित कुमार का चयन बिहार प्रदेश के तरफ से किया गया है। 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित इस शिविर में 15 से अधिक राज्यों से 10-10 एनएसएस स्वयंसेवकों की हिस्सेदारी होती है जिन्मे आधी छात्राएँ होती हैं। इस बारे में बताते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने बताया कि एनआईसी देश की संस्कृति के आदान प्रदान का अच्छा माध्यम होता है जहां सभी राज्यों से प्रतिभागी चुन कर आते हैं और अपने राज्य के ख़ान पान, वेश भूषा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रदर्शित करते हैं। डॉ लाल ने बताया कि हर साल कॉलेज से एनएसएस के स्वयंसेवक चुने जाते हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करते हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने अंकित को बधाई देते हुए एनएसएस का टीशर्ट एवं बैच भेंट किया एवं शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र लगातार प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करके दूसरे छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं। राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार एवं भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा ने भी बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।