नालंदा। चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनौत चण्डी मुख्य मार्ग के तुलसीगढ़ के समीप गुरुवार को ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।मृतका की पहचान चण्डी थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव निवासी छोटे प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी संकुल देवी के रूप में की गई है। जबकि इस घटना में भगवानपुर गांव निवासी दशरथ यादव का पुत्र आदित्य कुमार एवं मौकीमपुर गांव निवासी विनोद जमादार का पुत्र बिंदु चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए चण्डी रेफरल अस्पताल के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि संकुल देवी अपनी बेटी के इलाज को लेकर घर से चण्डी अस्पताल आ रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसके कारण टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसके बाद इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। चण्डी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल और ई रिक्शा में हुई टक्कर की सूचना के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Related Stories
December 8, 2024