नालंदा :- एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर रुचुनपुरा गांव के समीप पुलिस वाहन व बाइक की सीधी टक्कर में वाइक पर सवार कोशियाँवा गांव निवासी 25 वर्षीय नीतू चौधरी,26 वर्षीय आकाश कुमार एवं 24 वर्षीय राहुल कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना मंगलवार की शाम की है। एकंगरसराय पुलिस ने तीनो शव को अस्पताल में लाया है। घटना के सम्वन्ध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर कोशियाँवा गांव निवासी जगेश्वर चौधरी के पुत्र नीतू चौधरी,रणजीत पासवान के पुत्र आकाश कुमार एवं मुंन्ना पासवान का पुत्र राहुल कुमार तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर तीव्र गति से हिलसा से अपना घर आ रहा था कि रुचुनपुरा गांव के समीप पुलिस की गाड़ी में आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई।जिसमें उक्त तीनों बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई।घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों एकंगरसराय अस्पताल व थाना पर पहुंचकर हो हंगामा करने लगे।उत्तेजित भीड़ को देखते हुए हिलसा डीएसपी सुमित कुमार,तेल्हाड़ा थाना,औंगारी थाना,हिलसा थाना पुलिस कैम्प कर विधि व्यवस्था सम्भालने में लगे रहे। हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस गाड़ी की लापरवाही से घटना घटी है। लेकिन पुलिस का कहना है कि तीव्र गति से आ रही वाइक ने पुलिस वाहन में टक्कर मारी है।जिसमें पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।समाचार भेजे जाने तक तीनो शव अस्पताल में ही पड़ा है।परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।आक्रोशित ग्रामीणों थाना के मुख्य द्वार पर हो हंगामा कर रहे है।
Related Stories
September 22, 2024