नालंदा :- प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुरगावां गांव के तालाब धाट पर गांव के लोगों ने हजारों दीप जलाकर प्रकाश पर्व मनाया ।आयोजित इस कार्यक्रम को करने से बनारस के अस्सी घाट पर आयोजित कार्यक्रम गंगा आरती की स्वरूप देखने को मिला इस तरह की कार्यक्रम नालंदा जिले में अद्वितीय है। तालाब के किनारे अवस्थित रमणीक शिव मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा लोग द्वारा आपसी भाईचारा के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनाया गया यह प्रकाश पर्व आपसी भाईचारा का भी संदेश देता है। यह कार्यक्रम का प्रेरणा सुप्रीम कोर्ट के विधिवेता गोपाल सिंह को मुरगावां गांव के लोग मानते हैं। लोग का कहना है कि हमारे गाँव का संबंध देश विदेश के कई देशों में है लेकिन इस तरह के कार्यक्रम को करने का प्रेरणा हमे गोपाल सिंह से ही मिलता रहता है। कार्यक्रम में शामिल राम नरेश सिंह, रमेश कुमार ,सदन सिंह ,रामानुज ,ललन सिंह, परमानन्द सिंह, शिवशंकर सिंह आदि लोगों ने भी अपना योगदान दिया। बिशेष कर समाज सेवी विनोद नारायण सिंह का योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहाणीय रहा इस तरह की कार्यक्रम को देखकर आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Related Stories
December 8, 2024
December 6, 2024