नालंदा :- विधान पार्षद रीना देवी एवम पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने पटना स्थित सरकारी आवास पर लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। इस अवसर पर उन्होंने छठी मईया से बिहार एवं नालंदा वासियों के लिए सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पार्षद ने कहा कि भगवान सूर्य की आराधना का महापर्व छठ है। इस दिन लोग सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह जानकारी विधान पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद एखलाक अहमद ने दी।