नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। अस्थावां प्रखंड के महमदपुर पंचायत अंतर्गत शेरपुर के कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई कि गैरमजरूआ जमीन पर बसे कुछ लोगों को हटाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता को मामले की जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया।चंडी के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया में उनकी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति के नाम से दर्ज कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला बंदोबस्त पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्त्ता को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।