नालंदा। जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए अपहृत किशोर को घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर को चिकसौरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी विजय प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र सूर्यभान सिंह को तीन अज्ञात लोगों ने जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण कर लिया। घटना के बाद विजय प्रसाद ने चिकसौरा थाने में एक लिखित आवेदन दिया। इस आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि अपहृत किशोर को हिलसा थाना क्षेत्र के कलियाचक रोड पर स्थित ग्वाल विगहा गांव के पास से देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने रौशन कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के पास से पुलिस ने अपहृत किशोर को छुड़वाने के लिए मांगी गई फिरौती के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि अपहृत किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Related Stories
April 5, 2024