नालंदा। जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 26 अक्टूबर को लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक मैनेजर अरुण कुमार ने थाने में आवेदन दिया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने लगातार छापेमारी की और अंततः 8 नवंबर को आरोपी अविनाश कुमार को पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था। उसने बताया कि वह बैंक मैनेजर को पहले से जानता था और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी है। इसीलिए उसने उससे रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और एक पिस्टल बरामद की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related Stories
September 22, 2024