नालंदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा द्वारा नालंदा कॉलेज में एक बैठक आयोजित कर नई इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बिनीत लाल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़े नए छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए उनका स्वागत किया। जिला संयोजक अमर राजपूत ने कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों की समस्याओं का निदान करेगी। अपने स्थापना काल से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है। देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन चलाती रही है। इस अवसर पर प्रतिक राज ने कहा कि विधार्थी परिषद किसी परिचय की मोहताज नहीं है।नालंदा कॉलेज इकाई में यश चौहान को अध्यक्ष और मोहित मेहता को कॉलेज मंत्री नियुक्त किया गया। कॉलेज उपाध्यक्ष :- संजीव कुमार,कृतिका कुमारी, समृद्ध सिन्हा, सुमन कुमार, कुंदन कुमार, कॉलेज सह मंत्री अनामिका कुमारी, ऋषि राज, विराज सिन्हा,सचिन कुमार। छात्रा प्रमुख- अनन्या कुमारी सह छात्रा प्रमुख- अक्षिता राज, खुशी रानी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। मौके पर विभाग संयोजक विकास कुमार नगर सोशल मीडिया प्रमुख सत्यम कुमार , सुमन राज, यशराज धर्मपाल कुशवाहा समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।