नालंदा। रहूई थाना क्षेत्र के एनएच 78 तुलसी चक मोड़ के पास अज्ञात वाहन एक बाइक सवार युवक को रौंदता हुआ पार कर गया,जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बाइक चालक रहूई बाजार से अपने घर बाइक से जा रहा था इसी बीच एनएच 78 मुख्य मार्ग तुलसी चक मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए पार कर गया जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को मौके पर मौत हो गई। मृतक का पहचान जगनंदनपुर निवासी सीता यादव का 30 वर्षीय पुत्र दामोदर यादव के रूप में की गई है। वहीं मौके पर मृतक के परिजन पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया। परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रहुई थाना पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
Related Stories
April 5, 2024