नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को 41 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि एनएच के निर्माण के क्रम में उनका घर तोड़ा जा रहा है। इस संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि परिवादी के मकान को अतिक्रमण वाद के आधार पर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने आवेदक के जमीन संबंधी दस्तावेज की जाँच कर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। एक छात्रा द्वारा बताया गया कि उसका प्रोत्साहन राशि गलत बैंक खाता में चला गया है। बैंक खाता का सुधार कर लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। एक अन्य छात्रा द्वारा बताया गया कि नॉमिनी का नाम गलत हो जाने के कारण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो सका है। इसमें आवश्यक सुधार कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। एक आवेदक द्वारा जल निकासी की समस्या के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को स्थल जाँच कर उपयुक्त योजना के माध्यम से कार्रवाई का निदेश दिया।कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
December 6, 2024