नालंदा। निर्मल बिगहा गांव का प्रतिक आनंद ने 67 वीं बीपीएससी के सीसीई परीक्षा में 438 वां रैंक लाने पर उसे अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी का पद मिला। आनंद ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा मानसभूमि सीनियर सेकेंड्री स्कूल दिनकर नगर नालंदा से शुरू की थी। आर्थिक संकट के कारण उसने कड़ी मेहनत कर सफलता पाई है। मां पंचा देवी गृहिणी हैं। खेती से समय निकालकर पिता नरेंद्र कुमार उर्फ नारो सिंह नालंदा खंडहर के पास फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं। खेती और चार महिना की कमाई से साल भर घर का खर्च के साथ तीन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठा रहे हैं। प्रतिक ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता के साथ भोले बाबा को दिया है। इस अवसर पर फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य संयोजक सह असंगठित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र व श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर शुभ कामना देते हुए कहा इस सफलता से सभी वेंडरों को सबक लेने की जरूरत है। आनंद प्रतिक ने कहा मेरा लक्ष्य यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना है। इसके लिए मैं अपने भाइयों को प्रेरित करूंगा।