नालंदा। बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत स्थित कोसनारा गांव से रविवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला एवं पुरुष गांव से झूमते गाते बेन सूर्य मंदिर पहुंचे जहां से जल भरकर पुनः कोसनारा गांव स्थित महादेव स्थान आये। इस संदर्भ में आयोजनकर्ता रामस्वरूप प्रसाद ने बताया कि 5 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा में पूज्य सुश्री राजलक्ष्मी जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। इस शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार, रणधीर कुमार, सत्येंद्र प्रसाद ,सोनू कुमार, छोटे महतो, सुरेन प्रसाद ,अरविंद प्रसाद, गुड्डू कुमार, राजेश प्रसाद के अलावे अन्य ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया।
Related Stories
April 5, 2024