नालंदा। जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और फिरौती की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवक को गिरफ्तार कर लिया।सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सिक्कू कुमार है। सिक्कू ने 3 नवंबर को अपने पिता नरेंद्र कुमार चौधरी को फोन कर बताया कि उसे अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने पकड़ लिया है और फिरौती की मांग कर रहे हैं। सिक्कू के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सिक्कू की लोकेशन ट्रेस की और कारवाई करते हुए सिक्कू को 4 नवंबर को बिहारशरीफ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सिक्कू ने बताया कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी इसलिए रची क्योंकि उसे मोबाईल में विडियो गेम का एप्स बनाना था, जिसको बनाने में करीब 70,000 रूपया खर्च था। उक्त एप्स का प्रचार प्रसार कर यूजर्स को बढाकर लाखों रूपया कमाना चाहता था। इसलिए उसने स्वयं रची अपहरण की साजिश।फिरौती की मांग कर पैसे ऐंठने की योजना बनाई। पुलिस ने सिक्कू के पास से 65,000 रुपए की फिरौती की राशि और घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। सिक्कू के खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी और फिरौती की मांग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस की इस कारवाई में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार पंडित, विकास कुमार, धर्मेन्द्र कुमार एवं डीआईयू टीम के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।