Mahua Live Nalanda: वर्तमान शैक्षिक चुनौतियाँ एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार आयोजित किया गया

बिहारशरीफ(नालंदा)। नूरसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को वर्तमान शैक्षिक चुनौतियाँ एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी प्राचार्य हेमचंद्र ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय पटना के निदेशक डॉ विनोदानंद झा, पूर्व डीन ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी , तुर्की मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डाॅ० इम्तियाज आलम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ झा ने कहा की नई शिक्षा नीति 2020 सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली में एक बड़े बदलाव का संकेत देता है, लेकिन इसमें कई चुनौतियाँ भी हैं। ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस नीति के तहत शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार, नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, विशेषज्ञों, अभिभावकों, समुदाय के सदस्यों को अपने स्तर पर काम करना चाहिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने कहा कि शैक्षिक संस्थान, कार्यान्वयन एजेंसियों, छात्रों और औद्योगिक क्षेत्रों के नेताओं के बीच एक सहजीवी संबंध स्थापित किया जाना चाहिए। इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरपुर के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने कहा कि कॉर्पोरेट प्रतिष्ठानों को विशेष महत्त्व के क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए और देश के डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टोरल प्रोग्रामों के अनुसंधान के लिए वित्त प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर , सी०एफ०एस०एस० के जिला समन्वयक ब्रज भूषण वर्मा ,अश्वनी पांडेय, ह्यूमाना , मध्य विद्यालय गौढ़ापर के क्रीत प्रसाद, मध्य विद्यालय पोखरपुर के अनूप कुमार सिन्हा , मध्य विद्यालय दौलाचक के शिशिर कुमार सिन्हा मध्य विद्यालय लारनपुर राजेश कुमार, समेत अन्य लोग मौजूद थे।
संपर्क सूत्र:- 9334382726