नालंदा। जिले के रहुई प्रखंड के इमली बीघा गांव में ग्रामीणों को रेलवे लाइन पार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस गांव में सड़क तो है, लेकिन रेलवे लाइन पार कर ही जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास आने-जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है। स्कूली बच्चों ने बताया कि स्कूल पढ़ने के लिए जाने के लिए भी उन्हें यही रास्ता से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री और डीएम को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि आगे एक नदी है, जिसका अलंग पर रास्ता बनकर उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकती है। यह एक गंभीर समस्या है। रेलवे लाइन पार करना बहुत ही खतरनाक है। इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। सरकार को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।सरकार को इस गांव में एक अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण करना चाहिए। सरकार को ग्रामीणों के लिए एक वैकल्पिक रास्ता भी विकसित करना चाहिए। सरकार को रेलवे अधिकारियों से बात करनी चाहिए और उन्हें इस समस्या के बारे में जागरूक करना चाहिए। जबकि इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री के जन संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित रूप से आवेदन दिया गया था इसके अलावा जिला पदाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर को भी इस समस्या को लेकर आवेदन दिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी इस समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाया है। आशा है कि सरकार इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करेगी और ग्रामीणों को इस खतरे से बचाएगी।
Related Stories
April 5, 2024