नालंदा। गिरियक प्राथमिक स्वास्थ्य में सोमवार को गिरियक रोगी कल्याण समिति की बैठक क़ी गयी जिसकी अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी रामचंद्र कुमार ने की। बैठक में समिति के सचिव रजनीकांत, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, बालमुकुंद सिंह यादव, वृजनंदन प्रसाद यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी, लेखपाल सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे। बैठक में मुख्यरूप से मरीजों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए शौचालय की रखरखाव, पेयजल एवं बिजली कि समस्याओं को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ डिलीवरी रूम में पुन व्यवस्था के तहत भवन कि स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया और स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया।