नालंदा। कला संस्कृति युवा विभाग एवं खेल प्राधिकरण बिहार सरकार के तत्बंध में जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दीपनगर स्टेडियम, बिहार क्लब व नालन्दा हेल्थ क्लब में किया जा रहा है, जिसमें डैफोडिल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों के द्वारा प्रथम दिन अपना जलवा दिखाते हुए 26 पदक अपने नाम किया जिसमें कराटे खेल में कुल 23 पदक जिसमें12 स्वर्ण,5 रजत एवं 6 कांस्य पदक शामिल है वहीं कबड्डी खेल में अंडर – 17 एवं 19 बालिका वर्ग विजेता रही।बैडमिंटन अंडर-19 बालिका वर्ग में अनुपमा कुमारी प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीते हैं। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अंडर 14 प्रिया, स्वाति,तेजू ,आरुष एवं विनय अंडर 17 वर्ग में मुस्कान, सुहानी,सलोनी,वंश महतो अंडर-19 में जाह्नवी ,अंकित एवं दीपक रहे।रजत पदक प्राप्त करने वाले अनुष्का,अंशु , मयंक प्रभाकर,प्रिंस एवं निशांत हैं। कांस्य पदक नंदिता,सिमरन,अवंतिका, सोनाली,आयुष,एवं सत्यम को प्राप्त हुआ।बैडमिंटन में स्वर्ण पदक अनुपमा कुमारी को मिला। बालक वर्ग अंडर _17 कबड्डी में भी प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।विद्यालय के कराटे कोच सेन्सई राकेश राज ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किए गए हैं सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के सचिव डॉ रवि चंद कुमार एवम प्राचार्य के द्वारा पठन पाठन सामाग्री देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के सचिव डॉ रविचंद्र कुमार व प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे विद्यालय खिलाड़ियों के द्वारा लगातार कई वर्षों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत के पीछे विद्यालय के कराटे कोच सेन्सई राकेश राज एवं शारीरिक शिक्षा ऋषिकेश कुमार के कुशल प्रशिक्षण एवं छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत है ,सभी विजेता खिलाड़ी को प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा उप प्रचार्या शबाना परवीन,अतुल अभिलाष ,दीपक कुमार, अन्नू भारती, कुमारी अनुजा स्मिता, शालिनी, मरयम परवीन, हीना कौसर, अखिलेश प्रसाद, रवि रंजन भारती, वंदना कुमारी,दिलखुश पांडे, सोनू कुमार, ज्योति मेहता, शबाना तब्बासुम, प्रीति कुमारी, रेणु कुमारी, नीतीश कुमार अजीत कुमार,जितेंद्र कुमार सिन्हा, विद्या नंदन,प्रकाश पटेल एवं अन्य शिक्षक गण ने बधाई दिए।
Related Stories
April 5, 2024