हिलसा। नालंदा पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण कांड का पर्दाफाश करते हुए एक अपहृत बालक सहित आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक विधि विरूद्ध बालक भी शामिल है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की बीते 15 अक्टूबर 2023 को इसलामपुर ब्लॉक के पास से तीन बाइक पर सवार नौ व्यक्तियों और टेम्पू पर सवार दो व्यक्तियों ने पियूष कुमार नामक युवक का अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने पियूष के पिता से तीस हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। मांग की पूर्ति में लेट होने पर अपहरणकर्ताओं ने पियूष को बाईक पर बैठाकर ग्राम लक्ष्मीविगहा के तरफ ले जाने के क्रम में पियूष ने बाईक से कुदकर भागकर लोगों के सहयोग से घर आ गया। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने एक टीम का गठन कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। टीम ने छापेमारी कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पियूष कुमार के अपहरण में शामिल सभी सदस्य शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ज्ञात हुआ कि इन लोगों ने इसी अपहरण शैली में 10 अक्टूबर 2023 को भी एक अन्य व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती की रकम ले ली थी। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में पु०अ०नि० शशी कुमार, पु०अ०नि० रवि कुमार गुप्ता, स०अ०नि० सचिदानन्द दास, सिपाही 196 अभिषेक कुमार और सिपाही 50 सुरज कुमार शामिल थे।