बिहारशरीफ । विजयादशमी के अवसर पर बिहारशरीफ शहर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। इस अवसर पर भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बल बिहारशरीफ में तैनात हैं जो विगत तीन दिनों से मुस्तैदी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर , पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के साथ बिहारशरीफ के विभिन्न क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कर तमाम व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ सहित अन्य पदाधिकारी भी लगातार भ्रमणशील रहकर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
Related Stories
April 5, 2024