बिहारशरीफ । शांति, सद्भाव एवं हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी के समापन के उपरांत आज माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है। कई प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न हो चुका है तथा अन्य का जारी है। प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है।इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के साथ बिहारशरीफ में स्वयं पैदल घूम घूम कर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।अधिकारी द्वय द्वारा भरावपर,बड़ी पोस्टऑफिस, लहरी मुहल्ला, मथुरिया मुहल्ला, सब्जी बाजार, थवई मुहल्ला, बाबा मनीराम अखाड़ा तालाब विसर्जन घाट, नीमगंज, सालूगंज,पुल पर, खन्दक पर, महलपर,बनौलिया आदि जगहों का पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में कई जगहों पर आयोजकों के साथ संवाद भी किया तथा निर्धारित रूट के अनुसार यथाशीघ्र विसर्जन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।सभी जगह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से भी संबंधित स्थल के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मनीराम अखाड़ा तालाब विसर्जन घाट पर भी व्यस्था का जायजा लिया।यहाँ शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से विसर्जन हो रहा है। इस क्षेत्र में गश्ती दल दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ मो० शफ़ीक़ से भी विसर्जन के संबंध पूछताछ की गई।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजगता से अपना दायित्व निभाने का निदेश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024