नालंदा :- बड़ी पहाड़ी मोड पर शोक सभा आयोजित कर बड़ी पहाड़ी दुर्गा पूजा समिति के दो पूर्व आध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व वार्ड पार्षद भेषनाथ प्रसाद ने कहा कि पूजा समिति के गठन के समय से ही धर्मेंद्र प्रसाद ने अपनी अध्यक्षता के दौरान सभी सदस्यों को संगठित कर एक कुशल नेतृत्व का परिचय दिया था। इनके बाद नरेश कुमार ने लगातार 6 वर्षों तक समिति के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया और सभी सदस्यों के साथ चलकर बड़ी पहाड़ी दुर्गा पूजा समिति के शांति और सद्भाव के संदेश का बखूबी निर्वहन किया।
सभी सदस्यों ने धर्मेंद्र प्रसाद एवं नरेश कुमार दो पूर्व अध्यक्षों के आकस्मिक आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए परिजनों को दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की सलाह दी। शोक सभा में पूजा समिति के वर्तमान अध्यक्ष सुशांत कुमार के अलावे विकास कुमार, फेकू प्रसाद, रामबली कुमार ,रविंद्र कुमार ,काशी कुमार, दुलारचंद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रोहित कुमार ,विजय कुमार, सुजीत कुमार के अलावे दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।