संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद। थाना क्षेत्र के ननौर गांव के छठ घाट के नजदीक से स्थानीय पुलिस ने एक देशी कट्टा व तीन मोबाइल के साथ दो नवालिक सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं वालिक अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के छत्तरबिगहा गांव निवासी बखोरी बिंद के पुत्र सुभाष कुमार, रामधनी पाल के पुत्र अकबर कुमार और ढोलन बिंद के पुत्र विक्की कुमार है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एएसआई उमेश पासवान पुलिस बल के साथ ननौर जाने के क्रम में गांव के छठ घाट के नजदीक पांच लोग पुलिस को देख भागने लगा जिसे खदेड़ कर पांचों को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व तीन मोबाइल बरामद किया है।