पटना। बिघ्रहपुर में गौरव राय के सहयोग से अनामिका राज को साइकिल और सोनल देवी को एक सिलाई मशीन दिया गया। मशीन गौरव राय की बहन चेतना पांडेय और जीजा जी प्रवीण पांडेय ने अपनी माँ सुधा भारद्वाज के जन्मदिन और साइकिल स्वर्गीय कामेश्वर चौधरी के नाती सौरव मिश्रा ने उपलब्ध कराया। मुख्य अतिथि श्री सरदार जगजीवन सिंह जी, प्रेम कुमार जी, प्रीति प्रिया, भावना भूषण, प्रीति राज, अनुराग समरूप, रिपुराज जी की उपस्थिति रही। गौरव राय जी ने उपस्थित लोगों को अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया। गौरव राय ने बताया की हम 85 लोगों परिवार ने मिल कर आज तक 209 साइकिलें, 72 सिलाई मशीनें ज़रूरतमंदों को दिया जा चुका है। इसके अलावा अभी तक पूरे बिहार में क़रीब 125 सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीनें भिन्न भिन्न विद्यालयों और कॉलेजों में लगवाया जा चुका हैं। हम सबकी जाति अलग हममें से बहुत एक दूसरे से मिले नहीं हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक है ज़रूरतमंदों के जीवन स्तर में बदलाव लाना।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024