नालंदा। पुलिस ने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी है। इस कड़ी में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में शहर के होटलों में देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने होटलों में ठहरे सभी लोगों के दस्तावेज की जांच की। साथ ही, होटलों में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। पुलिस ने होटल प्रबंधकों को त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा करने का निर्देश दिया। दीपक कुमार ने बताया कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सभी होटल प्रबंधकों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना दें। वहीं इस चेकिंग अभियान में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावा थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
Related Stories
April 5, 2024