नालंदा। स्थानीय सोहसराय स्थित किसान कालेज के सभागार में बुधवार को बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्योग महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम लोगों को बीच में जागरूकता पैदा करने का काम करती है । ताकि लोग इसे अच्छे से तरह समझ सके के स्टार कार्यक्रम क्या है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन का एक और मकसद है कि अगर किसी के द्वारा कोई अच्छा विचार है तो उसे उद्योग विभाग के द्वारा व्यवसाय शुरू किया जा सकता है । बेहतर विचार को उद्योग विभाग के माध्यम से द्वितीय सहायता प्रदान कर एक उद्योग के रूप में विकसित करना यह हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में व्यवसाय के ओर रूझान बढता है। इस मौके पर स्टाटप बिहार पर प्रतियोगिता भी आयोजित जिसमें सन्नी दयाल को प्रथम , शालु सिन्हा द्वितीय, साहिल कुमार तृतीय, सुमन राज चतुर्थ एव॔ आदित्य राज ने पंचम स्थान पाया जिसे महाप्रबंधक एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उद्योग के प्रयोजना प्रवंधक सचिन कुमार, उद्योग विकास पदाधीकारी अजय कुमार, विपिन कुमार, रामसुरत प्रभात, चार्टर्ड सपोर्टिंग टीम पटना के मेघा भदानी ,कालेज के प्रोफेसर डा सत्येंद्र कुमार सिन्हा , डा सुधिर रंजन, डा धर्मेंद्र यादव, डा प्रिया वर्मा, डा प्रियंका कुमारी डॉ प्रकाश, डा आनन्द शमदर्शी एवं कार्यक्रम समन्वय डा प्रवीण कुमार सिंह, समेत कर्मी एवं वङी संख्या में छात्र छात्राएं मौजुद थे।
Related Stories
April 5, 2024