नालंदा। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अनुमंडल कार्यालय ने एक संयुक्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक निम्नलिखित व्यवस्थाएं की जाएंगी जो इस प्रकार है । बरबीघा, शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसें बिहारशरीफ से होते हुए पटना जाती है, वैसे सभी वाहन नकटपुरा बायपास से सोहसराय हाल्ट मोड़ा पचासा होते हुए पटना जाएंगी, बरबीघा एवं अस्थावां की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रेक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगें शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगें,रहुई तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसें, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेगें। शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे,बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जाएंगे,17 नं0 चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बसे, ट्रक, मिनी बस, ट्रेक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवासयिक वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे,बड़ी पहाड़ी वायपास मोड़ (मामू भगना के पास) से बड़ी पहाड़ी की ओर सभी प्रकार के चार पहिया व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे,रामचन्द्रपुर वायपास पथ में अवस्थित टी०भी०एस० शो-रूम के आगे पूरब की ओर जाने वाले पथ, जो बड़ी पहाड़ी पथ में मिलता है, उस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा,अम्बेदकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का परिचालन रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा।g उसके आगे वाहन नहीं जायेगें,राजगीर मोड़ के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मोड़ के पास तक ही रहेगा। इन व्यवस्थाओं के अलावा, कारगिल बस स्टैंड में एक अस्थायी सरकारी बस स्टैंड भी बनाया जाएगा। नवादा की ओर से आने वाले सरकारी बसे, जो पटना तक जाती है, ये सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे, एवं वायपास होते हुये पटना जायेंगे। उसी प्रकार पटना से बिहारशरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे बायपास होते हुये कारगिल बस स्टैंड जायेंगे एवं वहीं से पुनः वायपास होते हुये पटना लौटेंगे। शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आयेगी। भीड़ को ध्यान में रखते हुये किसी प्रकार के वाहन यथा- बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जायेगा। इन व्यवस्थाओं के तहत शहर के कुछ हिस्सों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में बैरियर लगाए जाएंगे। चयनित इन स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे जिनमे किसान कॉलेज, सोहसराय के पास,कटहल टोला मोड़ के पास,शेखाना मोड़ के पास, सोगरा कॉलेज मोड़ के पास, आदर्श उच्च विद्यालय के पास, मामू भगना मोड़ के पास,रामचन्द्रपुर बस स्टैंड के पास, मंगला स्थान मोड़ के पास, मिरदाद मोड़ के पास, बनौलिया मोड़ मंदिर के पास, खैराबाद के पास, बड़ी दरगाह टो०ओ०पी० के पास, नया टोला के पास, सेराबी पर तिराहा के पास, मणिराम बाबा तालाब खैराबाद मोड़ के पास,कई मार्गों पर सभी प्रकार के तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाएगा।भराव पर चौक से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पुलपर होते हुए नबाव मोड़ तक, कुमार सिनेमा से पुलपर चौक तक। वन-वे : आवागमन को निम्न प्रकार से वन-वे किया जाएगा।कोई भी वाहन मामू भगीना मोड से हॉस्पीटल चौक की तरफ नहीं आयेगी, इस रोड से केवल हॉस्पीटल चौक की तरफ से मामू भगीना की ओर जायेगी। कोई भी वाहन सोहन कुआं के तरफ से लहेरी थाना की ओर नहीं आयेगी। कोई भी वाहन लहेरी थाना से भराव की ओर नहीं आयेगी। लहेरी थाना से सोहन कुआँ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगी। कोई भी वाहन नवाब मोड़ से पुल पर की तरफ नही जायेगी। नवाब मोड़ से टॉउन उच्च विद्यालय की ओर जायेगी। कोई भी वाहन कुमार सिनेमा से पुल की तरफ नही जायेगी। कुमार सिनेमा से धनेश्वर घाट होते हुए मैसासुर की ओर जायेगी। इन व्यवस्थाओं के तहत शहर के कुछ हिस्सों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में बैरियर लगाए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शहर में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है।