लखीसराय। वर्तमान समय में लोग गांव से शहरो की तरफ आ रहे है लेकिन जो लोग अपने गांव को ही सब कुछ मानते है वो उसे छोड़कर कही नहीं जाते और वही पर अपना जीवन व्यतीत करते है इन्ही गांव में से कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिनके पास कोई सुख सुविधा नहीं होती है और उसके बाद भी वो खुद को सभी के सामने एक अच्छी तरह प्रस्तुत करते है उनके पास कोई भी सुविधा न होने के बाद भी वो कैसे न कैसे कर के अपनी पढ़ाई पूरी कर ही लेते है गरीब वहीं आज लखीसराय जिले के क्यूल थाना क्षेत्र के गोडीह गांव के एक गरीब किसान मदन यादव के बेटा गंगेश कुमार ने सीआईएसफ में कांस्टेबल बनकर अपने पिता का नाम रौशन किया है। जिसमें लखीसराय फिजिकल अकेडमी के ट्रेनर गणेश कुमार ने स्थिति को जानते हुए नि: शुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देकर गरीब किसान के बेटे को पूर्ण रूप से योगदान दिया है।