नालंदा। वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत अरौत गांव में मंगलवार की सुबह घर के बाहर बैठे एक अधेड़ को गोली मार दी गई। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान अरौत गांव निवासी अलख प्रसाद के बेटे दिलीप प्रसाद के रूप में की गई है। दिलीप ने बताया कि बीती रात गांव के कुछ युवक उनके घर के दरवाजे के पास आकर हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे थे। जब उन्होंने इस बात के लिए उन लोगों को टोका, तो वे लोग नहीं माने और फायरिंग करते रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के सामने भी बदमाशों ने फायरिंग की। मंगलवार की सुबह जब दिलीप अपने दालान के पास बैठे थे, तभी रात में फायरिंग करने वाला युवक आया और उन पर गोली चला दी। गोली दिलीप के बाएं जांघ में लगी। गोली मारने के बाद सभी लोग फरार हो गए।घटना के बाद दिलीप को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में वेना थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि दो लोग जख्मी हुए हैं। फिलहाल दूसरा पक्ष का जख्मी अभी तक नहीं मिल सका है। ना ही किसी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Related Stories
April 5, 2024