Mahua Live Nalanda:बिहार पुलिस की तैयारी कर रही बहन से मिलने आ रहे इंजीनियर भाई कि सड़क दुर्घटना में मौत

बिहार शरीफ(नालंदा) । नूरसराय थाना क्षेत्र के रसूला गांव के समीप सोमवार को जीप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला निवासी कुमार अजय के पुत्र (31)तनय ऋषि के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में मृतका की बहन ने बताया कि उसे सदर अस्पताल से फोन आया कि उनके किसी परिचित का एक्सीडेंट हो गया है और वह इलाज के क्रम में सदर अस्पताल आए हुए हैं।
दरअसल वह बिहार शरीफ में रहकर बिहार पुलिस के फिजिकल की तैयारी कर रही है। उसी से मिलने के लिए उसके भाई जो दिल्ली में ऐप डेवलपर में इंजीनियरिंग का काम करते थे। 4 दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आए हुए थे । और आज उससे मिलने के लिए बाइक पर सवार हो बिहार शरीफ आ रहे थे। उसी क्रम में बिहार शरीफ एकंगरसराय रोड के रसुला के पास जीप की चपेट में आ गए। उधर से गुजर रही एंबुलेंस ने युवक को सदर अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। नूरसराय थाना अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जीप की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। मृतका की बहन बिहार शरीफ में रहती है उसे सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है। जीप को जप्त कर लिया गया है। एवं अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।