नालंदा। रोटरी क्लब तथागत के द्वारा 18 अक्टूबर को राजगीर में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व के वर्षों में भी रोटरी क्लब तथागत के द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन होता आ रहा है। रविवार को शहर के आईएमए हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रोटरी क्लब ऑफ तथागत के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पहली बार इस डांडिया नाइट में गुजरात और कोलकाता की पूरी टीम अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। डांडिया बीट और बेहतरीन बैंड के साथ गुजरात का डांडिया वाला आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी। कोलकाता के बेहतरीन साज सज्जा के साथ पूरा परिसर इस बार एक नए लुक में दिखेगा। जहां तक व्यंजन की बात करें तो इस बार इसका भी भरपूर ध्यान रखा गया है। आसनसोल का गणपति कैटरर नवरात्रि फूड और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन के साथ आपका स्वागत करने को तैयार है। यु कहा जाए कि इस बार रोटरी क्लब तथागत का डांडिया प्रोग्राम हर मामले में बिल्कुल अलग और बिल्कुल अद्भुत होगा। डांडिया नाइट में पार्टिसिपेट करने के लिए एक परिवार पति पत्नी और दो बच्चों का पंजीकरण शुल्क 4 हजार रखा गया है। इसमें पंजीकरण करने वाले अतिथियों को डांडिया कीट एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार सिंह,डॉ. इंद्रजीत, अशोक, अनिल कुमार सिंह, परमेश्वर महतो, अमित भारती समेत अन्य लोग मौजूद रहें।