Mahua Live Nalanda:पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए ग्रामीण देगें जमीन दान

बिहार शरीफ(नालंदा) ।बिन्द प्रखंड के जमसारी पंचायत मे मजदूरों को रोजगार उपलव्ध कराने के लिए आमसभा लगाकर विकास का खाका तैयार किया गया । पंचायतों के विकास के लिए करीव लाखों रूपये की योजनाओं का चयन किया गया है । पंचायत प्रतिनिधियों ने सभा मे वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों से क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली । पंचायत सचिवों ने 15वां वित आयोग ,प्रथम राज्य वित आयोग मुख्यमंत्री पेयजल योजना ,मनरेगा , राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेशन , इन्दिरा अवास समेत कई अन्य योजनाओं के वारे मे लोगों को विस्तृत जानकारी दी । उपमुखिया अश्वनि कुमार ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने के लिए जमीन दान मे देने की बात कही । मुखिया किशोरी ने कहा की पंचायतों को स्मृद्ध बनाना पहला लक्ष्य है । पंचायतों मे ही मनरेगा के तहत सभी जाव कार्डधारियों को रोजगार उपलव्ध कराया जाएगा । रोजगार पाने के लिए मजदूरों को जाव कार्ड बनाने को कहा । उन्होने कहा कि पंचायतो को स्मृद्ध बनाने के लिए सभी को शिक्षित होना जरूरी है । गांव के विकास के लिए सिर्फ गली नाली बनाना ही नही है लोगों को शिक्षित भी होना जरूरी है । मौके पर पंचायत सचिव उपेन्द्र प्रसाद ,संतोष कुमार,अनुज पाण्डेय ,रमेश कुमार , संजीव कुमार,कुमार आलोक ,कंचन देवी ,पिंकी देवी राजाराम पासवान ,नरेश जमादार व अन्य मौजूद थे ।