नालंदा। देश के अलग अलग हिस्सो मे लोगो को रातों रात अमीर बनने का ख़्वाब दिखाकर उन्हें ठगने बाले एक शातिर साईवर ठग को पांच लाख रूपया नगद के साथ रंगे हाथ पकड़ने मे बुधवार के देर शाम कतरीसराय पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। थानाघ्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि मैरा गाँव निवासी मो०महताव आलम के घरो मे कुछ साइवर ठगो द्वारा ठगी का घंघा किया जा रहा है ईसी को लेकर टीम गठन कर जब उक्त गाँव में मो० महताव आलम के घर में छापेमारी किया गया तब एक साइवर ठग को ठगी के सामान के साथ ठगी करते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार किये गये साइवर ठग मैरा गाँव निवासी मो०अरशाद आलम के पुत्र मो० महताव आलम है। इनके पास से ठगी मे प्रयोग किये जाने बाला 2 मोवाइल एक एटीएम कार्ड ,ग्राहको के नाम पता लिखा ऑर्डर सीट ,एवं पॉच लाख रूपया नगद बरामद किया गया है। पकड़े गये साइवर ठगो से पूछताछ के क्रम मे अपने सहयोगियों का नामो का भी ख़ुलासा किया गया है।
Related Stories
April 5, 2024