नालंदा। महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओं के प्रति आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाना के उद्देश्य से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 60 महिला दस्ता महिला मोटरसाईकिल अभियान-2023 दस्ता जो शिलांग से चलकर नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के किसान कॉलेज सोहसराय पहुंचा जहाँ पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट अमित जोशी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है। इसके लिए मात्र लगन एवं इमानदारी से काम करने कि जरूरत है। उन्होने बताया यह दस्ता 05 अक्टूबर को मेघालय के मुख्यमंत्री कोबाई संगमा द्वारा झंडी दिखाकर शिलांग से रवाना किया गया था । जो शिलांग, गुवाहाटी, बोंगाईगाँव, सिलीगुड़ी होते हुए आज नालंदा पहुॅचा है। इस अभियान की बाहदुर महिलाएँ बिहार राज्य से आगे चलकर 40 जिलों से गुजरते हुए लगभग 3291 कि०मी० का रास्ता तय कर एकता नगर, गुजरात में दिनांक 31 अक्टूबर को पहुंचेगी । इस मौके पर कार्यक्रम समन्वय संजय कुमार ने बताया की मोटरसाईकिल अभियान-2023 दस्ता को आने की सूचना प्राप्त होते ही कालेज परिवार उनके स्वागत की तैयारी में जुट गया। उन्होने बताया की कालेज पहुचने पर छात्राओं द्रारा तिलक लगाकर माल्यार्पण करते हुए गौतम बुद्ध की प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन प्रो डा अनुज कुमार सिंह ने किया इस मौके पर डॉ नुसरत ,लेफ्टेंटेंट राजीव डा सुधिर रंजन डा विजय कुमार यादवेन्दु, डा हरिनारायण सिंह डॉ आनंद समदर्शी डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ अमर नाथ कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ अखिलेश कुमार , डॉ मुकुल कुमार, डॉ रवि कुमार , डॉ चांदना कुमारी ,डॉ मनोरमा कुमारी , डा प्रिया वर्मा ,डॉ सन्नी कुमार , प्रधान लिपिक रश्मी रानी , गोपाल कुमार ,अखिलेश कुमार समेत बङी संख्या में एन सी सी के कैडेट व छात्र छात्रा मौजूद थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024