नालंदा। पुलिस ने सोमवार को चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर गांव में स्व. शिवलाल मिस्त्री के पुत्र शिशुपाल मिस्त्री के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की और शिशुपाल मिस्त्री को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिशुपाल मिस्त्री के घर से पांच देशी कट्टा, एक अधनिर्मित कट्टा, दो मोबाइल फोन, 24 देशी कट्टे की बैरल, 10 मुट्ठी बट, दो वैस, एक ड्रिल मशीन, पांच रेती, एक आरी फर्मा, दो हथौड़ी, एक पेचकस और एक भट्ठी बरामद की है।डीएसपी ने बताया कि शिशुपाल मिस्त्री कई सालों से अवैध रूप से गन फैक्ट्री चला रहा था। वह देशी कट्टे बनाकर उसे बाजार में बेचता था। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नालंदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके पुलिस ने न केवल हथियारों की तस्करी को रोका है बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगी।