नालंदा। सदर अस्पताल के एएनएम छात्रावास की जर्जर हालत के कारण रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। छात्रावास की छत का मलवा गिरने से तीन छात्रा घायल हो गईं। घटना रविवार दोपहर की है। छात्रा निशा कुमारी अपने दो अन्य सहपाठियों के साथ पढ़ाई कर रही थीं। तभी अचानक छत का मलवा भरभराकर उनके बेड पर गिर गया। गनीमत रही कि मलवा उनके पैर पर गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद छात्राओं ने हड़कंप मच गया। आसपास के कमरों की छात्राएं भी वहां पहुंच गईं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।छात्रावास की हालत जर्जर होने के कारण यह घटना हुई। छात्रावास की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हैं। इसके बावजूद छात्रावास की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इस मामले में नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रावास की मरम्मत के लिए योजना बनाई जा रही है। जल्द ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।