नालंदा। कतरीसराय थाना क्षेत्र के गोवर्धन विगहा गांव से रविवार को एक युवक को देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कुशवाहा नगर निवासी महेन्द्र महतो के 26 वर्षीय पुत्र रिपु कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि रविवार को दिवा गश्ती पर निकले एएसआई प्रसंजीत कुमार चौधरी को सूचना मिली कि गोवर्धन विगहा गांव में एक युवक देशी कट्टा लहराते हुए हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि रिपु कुमार अपनी प्रेमिका के घर में कई महीनों से रह रहा था। जब प्रेमिका के भाई ने दोनों को शादी करने के लिए दबाव बनाया तो रिपु कुमार आग बबुला हो गया और प्रेमिका के भाई पर ही कट्टा तान दिया। कुछ लोगों ने सड़क पर आकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related Stories
December 8, 2024