डीजे बजाने पर होगी कारवार्ई
संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद। स्थानीय थाना परिसर मे रविवार को दूर्गा पूजा मे डीजे नही बजाने को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने डीजे संचालक व पूजा समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित किया। बैठक मे 20 डीजे संचालक व 11 पूजा समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने डीजे संचालको को दुर्गापूजा मे डीजे का साटा नही करने को कहा। दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्षों को डीजे नही बजाने को कहा। डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक है। इसके बाबजूद कही भी डीजे बजाने कि शिकायत मिलने पर पूजा समिति के साथ-साथ डीजे संचालको पर कारवाई कि जाएगी। प्रशासन के द्वारा उस पूजा समिति के सदस्यों व डीजे संचालक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही डीजे संचालकों को जुर्माना भी देना पड़ेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र मे कुल 11 स्थानो पर मां दुर्गा कि प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूजा के दौरान चौकसी व सतर्कता बरतना हम सभी का कर्तव्य है। सभी पूजा समिति से लाईसेंस लेने को कहा। एसआई नागेंद्र चौधरी, नितेश कुमार, रणकौशल कुमार, मंगल कुमार, सतेंद्र कुमार, दारा कुमार, सौरभ कुमार व अन्य मौजूद थे।