
नालंदा। बारिश के बाद राजगीर के नेचर सफारी की हसीन वादियां इन दिनों पर्यटकों को खूब लुभा रही हैं। यहां का वातावरण निखरा हुआ है और कुदरती सौंदर्य से लबरेज नेचर सफारी का हर कोना और इवेंट मनभावन लग रहा है। पर्यटकों के बीच नेचर सफारी की विभिन्न साहसिक गतिविधियों में शुमार जिप लाइन साइक्लिंग खासा लोकप्रिय है। जमीन से लगभग 30 फुट की ऊंचाई पर लटके लोहे की रोप पर साइक्लिंग करना लोगों के मन में रोमांचक और थ्रिल पैदा करता है। नेचर सफारी के कैंप एरिया परिसर में जिप लाइन साइक्लिंग के लिए दो टावर प्लेटफार्म बनाए गए हैं। दोनों प्लेटफार्म के बीच की दूरी दो सौ मीटर है। दोनों टावर प्लेटफार्म को लोहे की दो स्ट्रांग जिप लाइन रोप से जोड़ा गया है। इन रोप के बीच साईकिल को चलाया जाता है। जिप लाइन रोप की जमीन से ऊंचाई लगभग 30 फुट है। जिप लाइन साइक्लिंग करने से पहले पर्यटकों को इवेंट एंड एडवेंचर्स एक्टिविटीज इंचार्ज द्वारा कास्ट्यूम पहनाया जाता है। इसमें हेलमेट के साथ मल्टी सेफ्टी बेल्ट से पूरे शरीर को हैंग कवर कर दिया जाता है। ताकि अगर साइक्लिंग के दौरान रोप से साईकिल फिसला तो, सेफ्टी हैंगर बेल्ट से लोग हवा में लटके रहेंगे।फिर दोनों रोप में से उपरी रोप में पर्यटक के हैंगर सेफ्टी बेल्ट तथा साईकिल को क्लिक लाॅकर से हैंग कर दिया जाता है। इस दौरान इंचार्ज द्वारा पर्यटकों को साइकिल ऑपरेट करने के तरीके बता दिए जाते हैं। फिर शुरू होता है हसिन वादियों के बीच साईकिल से हवा में भ्रमण का मजा। इस दौरान पर्यटकों को आमने सामने के पर्वत और हरी भरी वादियां खूब मनोहारी लगती हैं। नेचर सफारी रेंज ऑफिसर ऋषिकेश ने बताया कि यहां कि सभी एडवेंचर्स एक्टिविटीज एंड इवेंट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हर इवेंट स्पाट पर इवेंट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट इंचार्ज की तैनाती की गई है। जिससे लोग बेफिक्री से यहां की नेचर सफारी की विभिन्न साहसिक गतिविधियों का हिस्सा बन रहे हैं।