नालंदा। गोखुलपुर ओपी अंतर्गत गोखुलपुर गांव में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शैलेंद्र मांझी (32) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वे दोनों पिछले एक सप्ताह से झगड़ रहे थे। इसके बाद पत्नी घर छोड़कर निकल गई। सोमवार को जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो उन लोगों को संदेह हुआ। इसके बाद जब खिड़की से झांक कर देखा तो युवक फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। गोखुलपुर ओपी प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घरेलू कलह के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।