नालंदा:- हिलसा अनुमंडल पत्रकार संघ का हुआ पुनर्गठन। हिलसा नालंदा 1 अक्टूबर। रविवार को शहर के जायसवाल मार्केट स्थित उषा उत्सव हॉल में हिलसा अनुमंडल पत्रकार संघ का पुनर्गठन किया गया। जिला पत्रकार संघ नालंदा के बैनर तले आयोजित इस बैठक में हिलसा अनुमंडल के दो दर्जन से भी अधिक पत्रकारों में भाग लिया। पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन उपेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर सर्व समिति से सुशील कुमार को अनुमंडल पत्रकार संघ का अध्यक्ष एवं चंद्रकांत सिंह को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। इसी प्रकार उपसचिव पद पर रवि ज्योति एवं कोषाध्यक्ष पद पर मुरलीधर केशरी निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अलावा संघ के उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार पार्थ, जितेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार सिंह, फजल मोआज, पवन कुमार एवं अनिल कुमार तथा संगठन सचिव के लिए रंजनीकांत कुमार, पिंकी कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार एवं कौशलमणि निर्वािचित हुए। संघ के कार्यकारिणी सदस्य में रामउदय प्रसाद, डॉ देवकान्त सिन्हा, शुभम कुुमार, नीतीश कुमार भारद्वाज, अशोक कुमार पांडेय तथा गोपाल कुमार निर्वाचित हुए। सलाहकार रुप में वीरेन्द्र कुमार तथा संरक्षक सत्येन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार सुमन एवं राजीव प्रसाद सिंह को मनोनीत किया गया। पूरी चुनाव की प्रक्रिया जिला संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, एवं कोषाध्यक्ष जियाउद्दीन की देख-रेख में संपन्न हुई। चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यो को बधाई देते हुए संघ की मजबूती के लिए निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील किया।
Related Stories
April 5, 2024