नालंदा:- राजगीर स्थित सम्राट अशोक कुशवाहा धर्मशाला में रविवार को कुशवाहा परिवार मिलन समारोह आयोजित कि गई । जिसका उद्घाटन धर्मशाला के संयोजक सह कुशवाहा सेवा समिति नवादा के संरक्षक वैजनाथ प्रसाद, धर्मशाला के संरक्षक महेश प्रसाद, सचिव राजकुमार कुशवाहा, कुशवाहा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सम्राट चक्रबर्ती अशोक, महात्मा वुद्ध ,चन्द्रगुप्त मौर्य, सावित्रीबाई फूले , अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। इस मौके पर धर्मशाला के संयोजक वैजनाथ प्रसाद ने कहा कि यह परिवार मिलन समारोह समाजिक एकता के सुत्रपात को मजबूती प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा । इस मौके पर धर्मशाला के संरक्षक महेश प्रसाद ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जमीन खरीदारी से लेकर धर्मशाला का निर्माण कार्य पूर्ण का ज़िक्र किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहनपुर मत्स्य हैचरी के संचालक सह बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ पटना प्रमंडल के निदेशक शिवनंदन प्रसाद उर्फ शिवजी ने कहा कि कुशवाहा समाज मे आज शैक्षणिक से लेकर समाजिक कार्यो के लिए जाग्रति आई है और इसी कारण राजगीर में दो दो कुशवाहा धर्मशाला के अलावे कुशवाहा छात्रावास का निर्माण कार्य जारी है। इस मौके पर केशव कपूर मेमोरियल अस्पताल नवादा के निदेशक वसंत प्रसाद ने कहा कि समाजिक एकता के लिए इस तरह का कार्यक्रम जरूरी है। ऐसे कार्यक्रम से लोगो में समाज के प्रति जागृति आती है। कार्यक्रम का संचालन मोडर्न स्कूल नवादा के निदेशक रामचन्द्र कुमार सोनी ने किया कार्यक्रम में सीताराम प्रसाद, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार शिक्षक, दीपक कुमार, अविनाश कुमार निराला, मिथिलेश कुमार, अरूंजय मेहता , अशोक कुमार मेहता, ललिता कुमारी, निलमणी कुमारी ,संजु रानी सिन्हा, कुमारी सुलोचना, गुरूदेव इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक, सिंटु कुमारी, सावित्री देवी, सरीता देवी, समेत सैकङो लोग मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024