हत्या या खुदकशी की जतायी जा रही आशंका
नालंदा:- गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव निवासी किशोरी प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र की लाश पेड़ से लटका पुलिस ने बरामद किया है। घटना रविवार की है। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार उर्फ़ बेटा लोहा शनिवार शाम को घर से गाँव में ही गणेश पूजा के मौके पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया। लोगों के अनुसार करीब तीन बजे रात्रि वह कार्यक्रम स्थल से घर के लिए चल पड़ा लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। मृतक सुबोध जब सुबह में घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोज बीन करने लगे लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। तब घर वालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन का जवाब नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ने लगी और इस बात की सूचना स्थानीय थाना गिरियक को दी गयी जिसके बाद गिरियक थाना अध्यक्ष थाना जीतेन्द्र कुमार एवं गिरियक इंस्पेक्टर इस मामले को संज्ञान लेते हुए खोजबीन करने लगे और मोबइल के लोकेशन पर गाँव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पुरानी पैक्स गोदाम के पास युवक का शव एक पेड़ से लटका बरामद कर लिए। शव पेड़ से झूलते देख सभी आवाक रह गए। वहीं पूरा परिजन शोक में दूब गए। इसके बाद पुलिस शव को पेड़ से नीचे उतरवाए और जांच में जुड़ गयी जिसके बाद बताया गया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट या मार पीट का निशान नहीं है जिससे आशंका जताया जा रहा है की युवक की या तो हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है या फिर युवक आत्म हत्या कर लिया है। बहर हाल पुलिस प्रथम दृष्टया के अनुसार इस बात की तहकीकात में जुट गयी है की यह हत्या या आत्म हत्या है इसे सुलझाने में जुट गयी है। इधर पुलिस ने युवक के पास से तीन मोबाइल बरामद किया है। वहीं पंचायत समिति उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामानंद सागर ने बताया कि थाना अध्यक्ष से इस मामले जकड़ पता करने के लिए फोरेंसिक तीन लाने एवं स्क्वायट डॉग कर जरिये इस गुथी को सुलझाने की मांग की है। वहीं थाना अध्यक्ष ने जल्द ही करवाई करते हुए हत्या है या आत्म हत्या किया गया जल्द पता कर लिया जायेगा।