नालंदा:- अस्थावाँ विधानसभा के खेतलपुरा महारानी मंदिर और महादलित परिवार के बीच भाजपा नेत्री आश्रिति पटेल ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नालंदा वासियों से अपील की कि देश को स्वस्थ रखना है तो अपने आस-पास सफाई रखें। इससे वातावरण साफ रहेगा और गंदगी से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। आश्रिति पटेल ने कहा कि जब स्वच्छ रहेगा भारत तब स्वस्थ रहेगा भारत। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने लोगों से अपने घरों के आस-पास और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार, मंडल उपाध्यक्ष राजाराम, शक्तिकेंद्र प्रभारी और बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।