नालंदा:- रहुई प्रखंड के इतासंग मध्य विद्यालय में समसमार समाज के नेता बबलू सिंह की अगुआई में एकदिवसीय अभिनंदन सह स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रामनवमी के दौरान हुए हिंसक झड़प मामले में मदरसा अजीजिया को तीस करोड दिए जाने पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे किसी धर्म के लोगों को लगे कि सरकार उनको कम ध्यान दे रही है। सरकार का काम तनाव मुक्त समाज बनाना है। ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे लोगों में गलतफहमी हो। आरसीपी सिंह ने मंत्री अशोक चौधरी मामले पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन की बात कहते हैं लेकिन उनके ही पार्टी के विधायक को मंत्री से डर है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कब तक कान में रुई डाल कर रहेंगे। बरबीघा विधायक मामले को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन के राज्य में विधायक उन्हीं के मंत्री से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जदयू डूबता हुआ नाव है यही कारण है कि जदयू में बिखराव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुकर्मों की सजा आज उनके सामने है।