नालंदा:- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। एक आवेदक द्वारा मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गाँव अंतर्गत पइन की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निदेश दिया। हरनौत थाना के पोआरी के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी ख़रीदगी की जमीन को दबंग द्वारा जबरन जोत लिया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।अस्थावां प्रखंड के शेरपुर के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि नाली की निकासी को उनके दबंग पड़ोसी द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे गली में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।हरनौत प्रखंड के नूरनगर के चनिरक महतो ने गलत बिजली बिल के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने उक्त मामले को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया।चंडी प्रखंड के अस्ता बढ़ौना निवासी सत्यानंद शुक्ल द्वारा उनकी कायम जमाबंदी में से छूटे हुए प्लॉट की ऑनलाइन प्रविष्ट कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता हिलसा को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
December 6, 2024