बिहार पुलिस की कल देने वाली थी परीक्षा
नालंदा:- मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावा गांव में दहेज की खातिर एक महिला को ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दिया । हत्या आत्महत्या प्रतीत हो इसलिए शव फंदे से लटका दिया । घटना के बाद ससुराल वाले गांव छोड़कर फरार हो गए हैं ।
मृतका रौशन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी । गिरियक थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी मृतक के भाई बाल्मीकि कुमार यादव ने बताया कि करीब 8 साल पहले सीमा की शादी हुई थी । उसके दो बच्चे भी हैं । कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वाले द्वारा 5 लाख की मांग किए जाने लगा। रुपए नहीं देने पर अक्सर उसके साथ मारपीट भी किया जाता था । ससुराल में ही रहकर वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी रविवार को उसका परीक्षा था इसके लिए उसने ससुरालवालों से कुछ रुपए की मांग की तो ससुराल वालों ने ताना मारते हुए मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया । उसका पति रौशन कोलकाता में रहकर प्राइवेट जॉब करता है । हालांकि गांव में ऐसी चर्चा है कि आपसी विवाद में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है । थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिता साधु यादव द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया है । जिसमें सास,ससुर, नंनद समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।