नालंदा:- थरथरी पीएचसी में शनिवार को दिव्यांग को यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कुल पांच दिव्यांग बच्चो को यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाया गया। प्राभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. रिंकू कुमारी ने बताया कि शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर लगाया गया है। जिसमे कुल छह दिव्यांग जांच कराने पहुंचे। छह में से पांच दिव्यांग जितेंद्र कुमार, शांति कुमारी, पंकज कुमार, पतंजली कुमारी, सजीवन कुमार को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया। बताया कि अब प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को दिव्यांग कैम्प लगाकर जांच कर सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। इस कैम्प में डॉ मनीष कुमार,डां गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024