
नालन्दा:- संगठन को सशक्त, मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए बिहार प्रदेश छात्र जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन के निर्देशानुसार छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा का 41 सदस्यीय कमिटी का गठन छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर पर राजेश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा विश्वविद्यालय कमिटी के गठन से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छात्र जदयू का संगठन मजबूत होगा । जारी सूची में नालंदा कॉलेज अध्यक्ष के लिए राजा यश , सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी अध्यक्ष के लिए सूरज कुमार , किसान कॉलेज सोहसराय अध्यक्ष के लिए मयंक राज, राजकीय. डिग्री कॉलेज राजगीर अध्यक्ष के लिए चंदन कुमार, छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा उपाध्यक्ष के लिए प्रकाश दीप उर्फ राजा सिन्हा, प्रियांशु कुमार, पीयूष रंजन, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार, विरेंद्र कुमार, अतिसार कुमार उर्फ अमीत पटेल, सुदर्शन कुमार, दानिश अमजद, पियूष राज, ओम शंकर, प्रियांशु कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए सत्यम कुमार, प्रवक्ता के लिए गौरव कुमार, महासचिव के लिए दीपक कुमार, रौशन कुमार उर्फ सोनू , आदित्य राज, पवन कुमार, विवेक कुमार, छोटु कुमार, शिवम कुमार, विकाश कुमार, सुबोध कुमार, पंकज कुमार, राहुल पटेल, परितोष सिंह , अंजनी राज , सौरभ कुमार , गौरव कुमार , सचिव के लिए लक्ष्मण कुमार , मुकेश कुमार , रौशन कुमार , अमन पटेल , राकेश रौशन , सुभम सौरब , सत्यम यादव , मनीष कुमार को बनाया गया है। इस अवसर पर राजेश कुमार ने छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के सभी नवमनोनीत पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जितने भी महत्वकांक्षी योजना छात्र-छात्राओं के लिए चलाये जा रहें हैं उन सभी योजनाओं को छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचाने का कार्य करें।