नालंदा। 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। परीक्षा जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 13,788 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक एक पाली में होगी। परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश देने के लिए उनके ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर कोड से पहचान पत्र का मिलान किया जाएगा। नकल करते पाए जाने पर अभ्यर्थियों को पांच वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा की निगरानी के लिए कदाचारमुक्त, पारदर्शिता व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा के लिए जोनल दंडाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी व केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि, जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े।
परीक्षा केंद्रों की सुची:-
नालंदा कॉलेज, सरदार पटेल कॉलेज, सोगरा कॉलेज, बिहार टाउन हाईस्कूल, किसान कॉलेज, आदर्श प्लस टू हाईस्कूल, एसएस बालिका सेकेंडरी स्कूल, पीएलसाहु प्लस टू स्कूल, शेखाना नेशनल प्लस टू स्कूल, सोगरा प्लस टू हाईस्कूल, बड़ी पहाड़ी हाईस्कूल, जवाहर कन्या प्लस टू स्कूल, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, पावरग्रिड डीएवी पब्लिक स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, सदरे आलम मेमोरियल स्कूल, आरपीएस कचहरी, आरपीएस मकनपुर, पहड़पुरा कैम्ब्रीज स्कूल, रोजमेरी लैंड स्कूल।